राजगीर में पेयजल की समस्या के निदान का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने राजगीर स्थित...
राजगीर में पेयजल की समस्या के निदान का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में उन्हें निर्देश दिया कि वे आज ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर इस समस्या को दूर करने के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत राजगीर तथा पीएचईडी के संबंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे एवं उन तमाम विकल्पों पर विचार करेंगे जिससे राजगीर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। नगर पंचायत को टैंकरो से भी पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में राजगीर एवं सिलाव प्रखंड में चल रहे सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इन योजनाओं में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें । विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। खुले में शौच मुक्त अभियान के लक्ष्य को सितंबर माह तक पूरा करने के लिए व्यापक स्तर पर शौचालय निर्माण एवं व्यवहार परिवर्तन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम पर जोर देने को कहा गया। जिन लोगों ने अपने शौचालय बनवा लिए हैं उनके शौचालय का जियो टैगिंग करा कर जल्दी ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने नागरिकों से कहा कि शौचालय अथवा प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुदान के लिए किसी को भी कोई नाजायज राशि ना दे । अगर किसी के द्वारा नाजायज राशि की मांग की जाती है तो सीधे उन्हें इसकी सूचना दें।
सुखाड़ के स्थिति को देखते हुए कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डीजल अनुदान वितरण में कोई भी विलंब नहीं हो तथा उर्वरक वितरण में भी पूरी पारदर्शिता रखें। किसानों को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ आसानी से दिलाने के लिये जिला के सभी अंचलों में एलपीसी निर्गत करने की कार्यवाही चल रही है। इस शिविर से अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो इसके लिए स्थानीय मशीनरी ओ का प्रयोग कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने एवं इस शिविर को सफल बनाने का भी निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को इसके किस्तों की राशि के मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इसमें कहीं से भी किसी लाभूक को परेशान करने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही होगी। उप विकास आयुक्त को इस पर विशेष रूप से नजर रखने को कहा गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
Source:District Administration
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
COMMENTS