Friday, April 19, 2024
Home Blog

बिहार शरीफ में यातायात सुधार एवं हो रहा है जंक्शन इम्प्रूवमेंट

0

बिहार शरीफ में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, और स्मार्ट सिटी के अधिकारी कई पहल कर रहे हैं। वर्तमान में, अस्पताल चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय हैं, फिर भी चालकों को सिग्नल के बावजूद बाईं ओर मुड़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

श्रम कल्याण केंद्र और टाउन हॉल की सीमाओं को चौड़ाई के लिए तोड़ा गया है, नई सीमाएं बनाई जा रही हैं, और शेष भूमि पर जंक्शन सुधार किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि चालक सिग्नल के समय बाईं ओर मुड़ सकें बिना किसी परेशानी के। हालांकि, सिग्नल के बावजूद कुछ चालक समय पर बाईं ओर मुड़ने में असमर्थ हो रहे हैं, जिससे यातायात पुलिस को भी संचालित रखना मुश्किल हो रहा है। मुख्य चौराहों पर नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए गए हैं, जैसे तीन मुहानी, खंदकपर, और अस्पताल चौक। जंक्शन सुधार का काम जारी है, लेकिन आठ प्रमुख चौराहों में से चार अब भी सक्रिय नहीं हुए हैं।

एतवारी बाजार, सोहसराय, और रामचंद्रपुर मछली मंडी में सिग्नल सक्रिय किए गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए, जैसे अस्पताल चौक, एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान) कैमरे लगाए गए हैं, जो ऑनलाइन जुर्माने जारी करते हैं

नालंदा सड़क हादसा: युवक की मौत से गांव में शोक,पुलिस जांच में जुटी

0

एक दुखद सड़क हादसे ने सोमवार को नालंदा में एक युवक की जान ले ली। घटना सारे-कतरीसराय मुख्य मार्ग के जहांगीरपुर के पास अस्थावां थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी इंद्रदेव प्रसाद के (37) वर्षीय बेटे मणि यादव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, मणि यादव रविवार को खेत में काम करते हुए घर लौट रहे थे। उसी दौरान सारे-कतरीसराय मुख्य मार्ग के जहांगीरपुर के पास नियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में निजी क्लीनिक में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में दुख और कोहराम है। मृतक के परिवार के सदस्यों की चिंता और दुख के माहौल में गांव गम्भीर है। मणि यादव के दो बेटे और दो बेटियां थीं, जो खेतीबाड़ी का काम करते थे। उनके इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से परिवार पर बड़ा दुख है।

अस्थावां थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आवेदन की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Hello world!

1

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!